शिक्षा के बल पर समाज बनेगा सशक्त : पंडित पीतांबर शर्मा
गौतमबुद्धनगर स्थित आरवी नॉर्थलैंड इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आयकर आयुक्त प्रधान सिंह भदोरिया थे। विशिष्ट अतिथि आरवी नॉर्थलैंड के संरक्षक पंडित पीतांबर शर्मा प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतवर्ष से ब्राह्मण महासभा उत्तर प्रदेश मौजूद रहे।

Dadri News : दादरी (चेतना मंच)। गौतमबुद्धनगर स्थित आरवी नॉर्थलैंड इंटरनेशनल स्कूल (RV Northland International School) में वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आयकर आयुक्त प्रधान सिंह भदोरिया थे। विशिष्ट अतिथि आरवी नॉर्थलैंड (RV Northland International School) के संरक्षक पंडित पीतांबर शर्मा (Pandit Pitamber Sharma) प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतवर्ष से ब्राह्मण महासभा उत्तर प्रदेश मौजूद रहे। संस्था के अध्यक्ष वेदराम शर्मा सचिन पुनीत शर्मा अशोक शर्मा कपिल शर्मा के साथ-साथ बच्चों के अभिभावक भारी संख्या में मौजूद थे। सरस्वती मां के माल्यार्पण के बाद दीप प्रचलित कर शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में अपने अनुभव बांटते हुए अपने बचपन को याद किया और बच्चों को अच्छी शिक्षा पर बल दिया। संस्था के संरक्षक पंडित पीतांबर शर्मा (Pandit Pitamber Sharma) ने कहा कि आज अपने क्षेत्र से बहुत सारे लडक़े कंपटीशन पास करके आईएएस पीसीएस में आ रहे हैं और कहा कि हमारे गांव का एक लडक़ा जो साधारण परिवार का है आईपीएस हुआ है। आज से 25 साल पहले आईएएस (IAS) पीसीएस (PCS) सिर्फ पूर्वी उत्तर प्रदेश से बनते आए थे लेकिन अब यहां भी पढ़ाई का स्टैंडर्ड बड़ा है और पढ़ाई का हब ग्रेटर नोएड(Greater Noida) हो गया।
Dadri News
इस अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किये गए। रामायण, कृष्ण लीला, भस्मासुर वध के रूप में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर वाइस चेयरमैन विजेंद्र भारती प्रमुख सेक्रेटरी श्रीपालभाति परमानंद शर्मा रतनवीर शर्मा और क्षेत्रीय ग्रामीण लोग मौजूद रहे।
आधार कार्ड अपडेट में गूगल की हेल्प पड़ी भारी
ग्रेटर नोएडा– नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।देश–दुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।ा
Dadri News : दादरी (चेतना मंच)। गौतमबुद्धनगर स्थित आरवी नॉर्थलैंड इंटरनेशनल स्कूल (RV Northland International School) में वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आयकर आयुक्त प्रधान सिंह भदोरिया थे। विशिष्ट अतिथि आरवी नॉर्थलैंड (RV Northland International School) के संरक्षक पंडित पीतांबर शर्मा (Pandit Pitamber Sharma) प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतवर्ष से ब्राह्मण महासभा उत्तर प्रदेश मौजूद रहे। संस्था के अध्यक्ष वेदराम शर्मा सचिन पुनीत शर्मा अशोक शर्मा कपिल शर्मा के साथ-साथ बच्चों के अभिभावक भारी संख्या में मौजूद थे। सरस्वती मां के माल्यार्पण के बाद दीप प्रचलित कर शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में अपने अनुभव बांटते हुए अपने बचपन को याद किया और बच्चों को अच्छी शिक्षा पर बल दिया। संस्था के संरक्षक पंडित पीतांबर शर्मा (Pandit Pitamber Sharma) ने कहा कि आज अपने क्षेत्र से बहुत सारे लडक़े कंपटीशन पास करके आईएएस पीसीएस में आ रहे हैं और कहा कि हमारे गांव का एक लडक़ा जो साधारण परिवार का है आईपीएस हुआ है। आज से 25 साल पहले आईएएस (IAS) पीसीएस (PCS) सिर्फ पूर्वी उत्तर प्रदेश से बनते आए थे लेकिन अब यहां भी पढ़ाई का स्टैंडर्ड बड़ा है और पढ़ाई का हब ग्रेटर नोएड(Greater Noida) हो गया।
Dadri News
इस अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किये गए। रामायण, कृष्ण लीला, भस्मासुर वध के रूप में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर वाइस चेयरमैन विजेंद्र भारती प्रमुख सेक्रेटरी श्रीपालभाति परमानंद शर्मा रतनवीर शर्मा और क्षेत्रीय ग्रामीण लोग मौजूद रहे।
आधार कार्ड अपडेट में गूगल की हेल्प पड़ी भारी
ग्रेटर नोएडा– नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।देश–दुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।ा












