बिहार की राजनीति है भारत की बड़ी राजनीतिक प्रयोगशाला

फिर सवाल यह भी उठता है कि क्या इस तरह की सीरीज पर कोई सेंसर या समीक्षा होनी चाहिए? क्या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर राजनीतिक संतुलन की ज़रूरत है? सरकारों ने पहले भी इस पर चर्चा की है, लेकिन ओटीटी की आज़ादी का हवाला देकर यह मुद्दा हर बार ठंडा पड़ जाता है। महारानी 4 इस मायने में एक केस स्टडी है कैसे एक कहा

महारानी सीजन 4
हुमा कुरैशी महारानी वेब सीरीज में (courtesy SonyLIV)
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar18 Nov 2025 03:35 PM
bookmark

बिहार प्रदेश में विधानसभा का चुनाव चल रहा है। बिहार की विधानसभा के चुनाव के नतीजे अकेले बिहार को ही प्रभावित नहीं करेंगे बल्कि भारत की राजनीति के ऊपर भी बिहार के चुनाव के नतीजों का बड़ा प्रभाव पड़ेगा। इस दौरान बिहार प्रदेश की राजनीति का एक नजारा इन दिनों इंटरनेट मीडिया के OTT प्लेट फार्म पर भी नजर आ रहा है। OTT प्लेटफार्म पर हाल ही में रिलीज हुई चर्चित सीरीज ‘‘महारानी सीजन-4’’ बिहार की राजनीति की तरफ बड़ा इशारा कर रही है। प्रसिद्ध पत्रकार अजय कुमार ने OTT पर रिलीज हुई सीरीज को बिहार की राजनीति के साथ जोडक़र सार्थक विश्लेषण किया है। अजय कुमार का पूरा विश्लेषण नीचे प्रकाशित किया जा रहा है। महारानी सीजन 4’ ने खोला नया मोर्चा, ओटीटी बना बिहार चुनाव की सियासी प्रयोगशाला


बिहार की राजनीति हमेशा देश की सबसे दिलचस्प प्रयोगशाला रही है, जहाँ सत्ता, जाति, संघर्ष और गठबंधन की कहानी हर चुनाव के साथ नया रंग लेती है। लेकिन इस बार खेल सिर्फ चुनाव मैदान में नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी दिख रहा है। 7 नवंबर को सोनी लिव पर रिलीज हुई “महारानी सीजन 4” को देखिए कहानी बिहार की है, पर निशाने पर दिल्ली है। यह वही समय है जब बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को हुआ था और दूसरा चरण 11 नवंबर को होने वाला है। आंकड़े बताते हैं कि पहले चरण में रिकॉर्ड 64.66% वोटिंग हुई, जो राज्य के इतिहास में अब तक की सबसे ऊँची है। ऐसे में मतदान के बीच इस सीरीज का रिलीज होना महज़ संयोग नहीं लगता। इसमें दिखाया गया कथानक आम दर्शक के मन में एक राजनीतिक सन्देश छोड़ता है कि बिहार की दुर्दशा की जड़ें दिल्ली की सत्ता में हैं, केंद्र की नीतियाँ ही राज्य को पीछे रखती हैं, और जो नेता बिहार की “इज्जत” के लिए लड़े, वही असली नायक हैं। यही परत “महारानी 4” को सिर्फ मनोरंजन भर नहीं रहने देती, बल्कि उसे एक सधी हुई राजनीतिक कथा में बदल देती है, जो जनमानस की धारणा को प्रभावित करने वाला औजार साबित हो सकती है।

क्या है बिहार की यह राजनीति

महारानी 4 में कहानी रानी भारती (हुमा कुरैशी) की है, जो बिहार की मुख्यमंत्री हैं। वह एक बार फिर अपने राज्य को विकास की राह पर लाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन केंद्र की राजनीति उनके रास्ते में दीवार बन जाती है। प्रधानमंत्री सुधाकर श्रीनिवास जोशी (विपिन शर्मा) दिल्ली में बैठे वह ताकतवर किरदार हैं, जिनके पास सत्ता, संसाधन और एजेंसियों की पूरी मशीनरी है। जोशी का चरित्र एक सशक्त, पर अत्यंत चालाक प्रधानमंत्री का है, जो राज्य की राजनीति को अपनी मुट्ठी में रखने के लिए सीबीआई और ईडी जैसी संस्थाओं का इस्तेमाल करता है। जब रानी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करती हैं और प्रधानमंत्री के गठबंधन प्रस्ताव को लाइव टेलीविज़न पर ठुकरा देती हैं, तो कहानी में राजनीतिक युद्ध शुरू हो जाता है। सीरीज में दिखाया गया है कि केंद्र सरकार बिहार के विकास फंड रोक देती है और राज्य एक-एक रुपये के लिए तरसता है। यही दृश्य आम दर्शक के मन में यह सवाल पैदा करता है क्या बिहार वाकई केंद्र की नीतियों का शिकार है? यही वह भावनात्मक बिंदु है जिस पर यह शो अपने दर्शक को बाँध लेता है। बिहार की राजनीति को करीब से देखने वाले जानते हैं कि विशेष राज्य का दर्जा लंबे समय से राज्य की मांग रही है, लेकिन अब तक किसी सरकार ने इसे मंजूरी नहीं दी। ऐसे में सीरीज उस भावनात्मक घाव को कुरेदती है जो हर बिहारी के भीतर है “हमारे हिस्से का विकास हमें नहीं मिला।” यही वह हिस्सा है जहाँ यह राजनीतिक समानांतर और भी स्पष्ट हो जाता है। पीएम जोशी के नेतृत्व में उन्हें 232 सीटें मिलती दिखाया गया है। गौरतलब है कि एनडीए को 2024 लोकसभा चुनावों में 234 सीटें प्राप्त हुई थीं। जिस तरह एनडीए का साथ देने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आंध्र के सीएम चंद्रबाबू सामने आते हैं, उसी तरह महारानी सीरीज में बंगाल और तमिलनाडु के सीएम सपोर्ट में आते हैं। पीएम जोशी को अपने स्किन पर विशेष ध्यान रखने वाला और कपड़ों को लेकर बेहद सजग दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर लिखा जा रहा है कि ऐसा सब पीएम मोदी को टारगेट करने के लिए किया गया है।

PM मोदी को बनाया गया निशाना

यहां तक तो कथा यथार्थ के करीब लगती है, लेकिन इसके बाद जो रंग भरे जाते हैं, वे स्पष्ट रूप से केंद्र सरकार को नकारात्मक रूप में पेश करते हैं। प्रधानमंत्री जोशी को ‘जुमलेबाज’, ‘तानाशाह’ और ‘एजेंसियों के दुरुपयोगकर्ता’ के रूप में दिखाया गया है। यहां तक कि उन्हें अपनी “स्किन केयर” और “कपड़ों” के प्रति सजग दिखाना भी एक व्यंग्यात्मक इशारा है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सार्वजनिक छवि पर तंज करता हुआ लगता है। सोशल मीडिया पर भी यही बहस चल रही है कि यह किरदार मोदी की छवि पर सीधा हमला है। ट्विटर (अब X) पर बीजेपी समर्थक यूजर @UpendraMPradhan ने लिखा, “यह सीरीज प्योर प्रोपगैंडा है, बिहार चुनावों के लिए बनी है, जिसमें पीएम को बिहार को नष्ट करने वाला दिखाया गया है।” विपक्ष समर्थक कई हैंडल्स ने उल्टा तर्क दिया कि यह सीरीज “यथार्थ की झलक” दिखाती है, जहाँ एजेंसियों के डर से राजनीतिक विरोधी दबाए जाते हैं। यही दो ध्रुवों के बीच की बहस इस सीरीज की सबसे बड़ी सफलता है उसने चर्चा छेड़ दी है, और उस चर्चा में चुनावी हवा शामिल हो गई है। रोशनी को तेजस्वी यादव जैसी युवा लीडरशिप के रूप में पेश किया गया है। नवीन कुमार का किरदार नीतीश कुमार या किसी ऐसे राइवल नेता से मेल खाता है जो पीएम से एलाइड हो जाता है। यह समानता कहानी को और भी यथार्थ के करीब लाती है, जहाँ सत्ता, गठबंधन और अवसरवाद की राजनीति का आईना दर्शक के सामने रखा गया है।

वंशवाद पर भी चोट की गई है

वंशवाद के पहलू पर भी कहानी दिलचस्प मोड़ लेती है। रानी भारती अपने पद से इस्तीफा देकर अपनी बेटी रोशनी को मुख्यमंत्री बनाती हैं। यह लालू-राबड़ी-तेजस्वी की राजनीति की याद दिलाता है। आम तौर पर जनता वंशवाद पर सवाल उठाती है, लेकिन सीरीज इसे एक “परिवार की जिम्मेदारी” के रूप में प्रस्तुत करती है। यानी दर्शक को यह समझाया जाता है कि जब नेता भ्रष्ट तंत्र से घिरे हों, तब अपने परिवार को आगे लाना गलत नहीं। यही वह सॉफ्ट पिच है जो दर्शक के अवचेतन में यह विचार रोपती है कि लालू-राबड़ी या परिवार आधारित राजनीति भी किसी सामाजिक “कर्तव्य” का रूप है। अब अगर आप चुनावी समय, कथा का भावनात्मक केंद्र और कथानक की दिशा इन तीनों को जोड़ें, तो यह कहानी केवल कल्पना नहीं बल्कि एक राजनीतिक उपकरण की तरह दिखने लगती है। ओटीटी के पास अब गाँव-गाँव तक पहुँच है। बिहार जैसे राज्य में, जहाँ मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल तेज़ी से बढ़ा है, युवाओं की बड़ी संख्या ऐसी सीरीज देखती है। डेटा बताता है कि बिहार में इंटरनेट उपयोगकर्ता 2024 तक 6.3 करोड़ से अधिक हो चुके थे, और ग्रामीण हिस्से में 72% युवा स्मार्टफोन से कंटेंट देखते हैं। यानी एक सीरीज, जो बिहार की भावना से जुड़ी है, उसका असर ज़मीनी राजनीति तक जा सकता है।

खास है रिलीज की टाइमिंग

यह भी ध्यान देने योग्य है कि भारत में फिल्मों और वेब सीरीज की रिलीज टाइमिंग अक्सर रणनीतिक रही है। चुनावी सीजन में चाहे राजनीति , तांडव या द केरल स्टोर जैसी फिल्में हों, उनका विमोचन अक्सर किसी जन-भावना को दिशा देने के लिए किया जाता है। महारानी 4 की रिलीज 7 नवंबर को होना, जब दूसरे चरण के मतदान की तैयारी चल रही थी, निश्चित रूप से एक सोचा-समझा कदम लगता है। खुद सीरीज के निर्माताओं ने कहा कि यह “सबसे भावनात्मक और विवादास्पद सीजन” है, जो बिहार की जनता के दिल से जुड़ता है। अगर आप इसे निष्पक्ष नजरिए से देखें, तो कहानी में कला और राजनीति का घालमेल दोनों मौजूद हैं। एक ओर रानी भारती का संघर्ष, जो केंद्र की “तानाशाही” के खिलाफ आवाज़ उठाती है, दर्शकों को प्रेरक लग सकता है। दूसरी ओर, इसका प्रतीकात्मक संदेश यह भी देता है कि केंद्र सरकार एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्ष को खत्म करने के लिए करती है। यही संदेश अगर बिहार चुनाव से कुछ दिन पहले फैलता है, तो वह चुनावी हवा को प्रभावित कर सकता है। फिल्म और सीरीज का प्रभाव सीधा वोट में नहीं बदलता, पर यह धारणा बनाता है। राजनीति में धारणा ही सबसे बड़ा हथियार होती है। अगर कोई दर्शक यह मान लेता है कि “केंद्र बिहार को नजरअंदाज कर रहा है,” तो वह वोट डालते समय अपने मन में वही पीड़ा रखता है। इसी कारण ऐसे कंटेंट की रिलीज टाइमिंग पर सवाल उठते हैं। फिर सवाल यह भी उठता है कि क्या इस तरह की सीरीज पर कोई सेंसर या समीक्षा होनी चाहिए? क्या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर राजनीतिक संतुलन की ज़रूरत है? सरकारों ने पहले भी इस पर चर्चा की है, लेकिन ओटीटी की आज़ादी का हवाला देकर यह मुद्दा हर बार ठंडा पड़ जाता है। महारानी 4 इस मायने में एक केस स्टडी है कैसे एक कहानी, जो सतह पर काल्पनिक है, असल में सियासी माहौल को बदलने की ताकत रखती है। इस सीरीज ने बिहार के विकास, विशेष राज्य दर्जे और केंद्र-राज्य रिश्तों को फिर चर्चा में ला दिया है। यह अच्छी बात है कि जनता इन विषयों पर बात कर रही है, लेकिन चिंता यह भी है कि क्या यह बातचीत तथ्यों पर आधारित है या भावनाओं पर। कला को राजनीति से अलग रखना हमेशा आसान नहीं होता, लेकिन जब कला राजनीति का औजार बन जाए, तब लोकतंत्र को सोचना पड़ता है हम कहानी देख रहे हैं या सियासत की पटकथा पढ़ रहे हैं।


संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

जीवन में सच्चा सुख तथा आनंद लेने का सबसे बेहतरीन तरीका

हर इंसान अपने जीवन में सुख तथा आनंद लेना चाहता है। सुख तथा आनंद लेने के अनेक तरीके भी आजमाए जाते हैं। देखने में आता है कि अनेक तरीके अपनाकर कुछ समय के लिए सुख तथा आनंद मिल जाता है। थोड़े से समय के लिए मिले सुख तथा आनंद के बाद फिर नए सिरे से सुख तथा आनंद की खोज शुरू होती है।

जीवन को खुशहाल बनाने के तरीके
जीवन को खुशहाल बनाने के तरीके
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar18 Nov 2025 04:07 PM
bookmark

हर इंसान अपने जीवन में सुख तथा आनंद लेना चाहता है। सुख तथा आनंद लेने के अनेक तरीके भी आजमाए जाते हैं। देखने में आता है कि अनेक तरीके अपनाकर कुछ समय के लिए सुख तथा आनंद मिल जाता है। थोड़े से समय के लिए मिले सुख तथा आनंद के बाद फिर नए सिरे से सुख तथा आनंद की खोज शुरू होती है। क्या यह अच्छा हो कि आपको वास्तव में सच्चा सुख तथा आंनद मिल जाए। जीवन में सच्चा सुख तथा सच्चा आनंद लेने के लिए हम आपको बहुत ही आसान तरीका बता रहे हैं।

यह छोटी सी घटना पढक़र आप भी प्राप्त कर सकते हैं सच्चा सुख तथा आनंद

यह घटना प्रीति श्रीवास्तव नामक एक महिला के साथ घटी है। प्रीति बताती हैं कि- मेरे पास एक स्कूटी थी, बहुत दिनो से स्कूटी का उपयोग नही होने से, विचार आया Olx पे बेच दें, कीमत Rs 30000/- डाल दी। बहुत आफर आये 15 से 28 हजार तक। एक का 29000 का प्रस्ताव आया। उसे भी waiting में रखा। कल सुबह एक काल आया, उसने कहा-"मैडम नमस्कार , आपकी गाड़ी का add देखा। पसंद भी आयी है।परंतु 30000 रुपए जमा करने का बहुत प्रयत्न किया, बड़ी मुश्किल से 24000 ही इकठ्ठा कर पाया हूँ। बेटा इंजिनियरिंग के अंतिम वर्ष में है। बहुत मेहनत किया है उसने। कभी पैदल, कभी साईकल, कभी बस, कभी किसी के साथ....

सोचा अंतिम वर्ष तो वह अपनी गाड़ी से ही जाये। आप कृपया स्कूटी मुझे ही दीजिएगा....

नयी गाड़ी मेरी हैसियत से बहुत ज्यादा है। थोड़ा समय दीजिए। मै पैसों का इंतजाम करता हूँ। मोबाइल बेच कर कुछ रुपये मिलेंगें। परंतु हाथ जोड़कर कर निवेदन है मैडम जी, मुझे ही दीजिएगा।" मैने औपचारिकता में मात्र Ok बोलकर फोन रख दिया। कुछ देर बाद मेरे मन मे कुछ विचार आये। वापस काल बैक किया और कहा "आप अपना मोबाइल मत बेचिए, कल सुबह केवल 24 हजार लेकर आईए, गाड़ी आप ही ले जाईए वह भी मात्र 24 में ही"। मेरे पास 29 हजार का प्रस्ताव होने पर भी 24 में किसी अपरिचित व्यक्ति को मै स्कूटी देने जा रही थी। सोचा उस परिवार में आज कितना आनंद हुआ होगा। कल उनके घर स्कूटी आएगी और मुझे ज्यादा नुकसान भी नहीं हो रहा था। ईश्वर ने बहुत दिया है और सबसे बडा धन समाधान है जो कूट-कूटकर दिया है।

अगली सुबह उसने कम से कम 6-7 बार फोन किया?

"मैडम कितने बजे आऊ, आपका समय तो नही खराब होगा। पक्का लेने आऊं, बेटे को लेकर या अकेले आऊ। पर साहब गाडी किसी को और नही दीजिएगा।" वह 500, 200, 100, 50 के नोटों का संग्रह लेकर आया, मगर साथ में बेटा नहीं एक लड़की थी । नोट देखकर ऐसा लगा, पता नही कहां कहां से निकाल कर या मांग कर या इकठ्ठा कर यह पैसे लाया है।

वह लड़की एकदम आतुरता और कृतज्ञता से स्कूटी को देख रही थी । मैने उसे दोनो चाबियां दी, हेलमेट और कागज दिये। लड़की गाड़ी पर विनम्रतापूर्वक हाथ फेर रही थी । फिर स्कूटी पर बैठ गयी , उसकी खुशी देखते ही बनती थी । उसने पैसे गिनने कहा, मैने कहा आप गिनकर ही लाये है, कोई दिक्कत नहीं। जब जाने लगे, तो मैने उन्हे 500 का एक नोट वापस करते हुए कहा , घर जाते समय मिठाई लेते जाइएगा।मेरी सोंच यह थी कि कही तेल के पैसे है या नही। और यदि है तो मिठाई और तेल दोनो इसमें आ जायेंगे आँखों में कृतज्ञता के आंसु लिये उसने मुझसे अनुमति मांगी , मैं ने जाते हुए उससे पूछा कि ये बिटिया कौन है ?

तो उसने उत्तर दिया कि यही तो मेरा बेटा है?.

उसने विदा ली और अपनी स्कूटी ले गया। जाते समय बहुत ही आतुरता और विनम्रता से झुककर अभिवादन किया। बार बार आभार व्यक्त किया ।दोस्तों, जीवन में कुछ व्यवहार करते समय नफा नुकसान नहीं देखना चाहिए। आपके माध्यम से किए गए प्रयास से जब दूसरों को सच्चा सुख तथा आनंद मिलता है तो आपको भी सच्चा सुख तथा आनंद अपने आप ही मिल जाता है।


संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

पूरी दुनिया के लिए बड़ा संकेत है जोहरान ममदानी की जीत

न्यूयॉर्क शहर के मेयर की चुनावी जंग में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सार्वजनिक तौर पर विरोध जताने के बावजूद डेमोक्रेट्स प्रत्याशी जोहरान ममदानी की जीत महज चुनावी जीत नहीं, बल्कि एक राजनीतिक संकेत है। यह ट्रंप के लिए। तो झटका खैर है ही, मतदान के नतीजे यह सवाल भी उठाते हैं कि

Zohran Mamdani
ज़ोहरान मामदानी
locationभारत
usertest
calendar18 Nov 2025 12:37 AM
bookmark

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के मेयर के चुनाव के नतीजे से बड़े संकेत मिल रहे हैं। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर को पूरी दुनिया की वित्तीय राजधानी भी कहा जाता है। न्यूयॉर्क शहर अमेरिका का सबसे बड़ा शहर है। न्यूयॉर्क शहर में हुए मेयर के चुनाव में डेमोक्रेटिव पार्टी के प्रत्याशी जोहरान ममदानी चुनाव जीत गए हैं। स्वभाविक तौर पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क के मेयर के चुनाव में जोहरान ममदानी को चुनाव हराने के लिए भरपूर ताकत लगाई थी। दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्रपति के खुले विरोध के बावजूद जोहरान ममदानी ने शानदार जीत दर्ज करके पूरी दुनिया को बड़े संकेत दिए हैं।

 न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर बने हैं जोहरान ममदानी

 न्यूयॉर्क शहर के मेयर की चुनावी जंग में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सार्वजनिक तौर पर विरोध जताने के बावजूद डेमोक्रेट्स प्रत्याशी जोहरान ममदानी की जीत महज चुनावी जीत नहीं, बल्कि एक राजनीतिक संकेत है। यह ट्रंप के लिए। तो झटका खैर है ही, मतदान के नतीजे यह सवाल भी उठाते हैं कि क्या शहर की विविधता भरी आबादी वाकई अब पारंपरिक राजनीति के सूत्रों से ऊब चुकी है, या फिर यह पहले से धु्रवीकृत अमेरिका में एक अलग तरह के धु्रवीकरण का प्रतीक है। ममदानी, जो खुद युगांडा में जन्में भारतीय मूल के मुस्लिम प्रवासी हैं, ने एंड्रयू कुओमो और रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस स्लिवा को जिस ढंग से हराया, कम से कम उससे तो यही लगता है। चुनाव बोर्ड के अनुसार, बीस लाख से अधिक न्यूयॉर्कवासियों ने चुनाव में मतदान किया, जिससे यह 1969 के बाद से शहर में मेयर पद के लिए सबसे अधिक मतदान वाला चुनाव बन जाता है। न्यूयॉर्क शहर में करीब 48 फीसदी ईसाई और 11 फीसदी यहूदी हैं। यहां मुस्लिम भी नौ फीसदी हैं, जो अमेरिका में सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी का घर है। कहा जाता है कि 9/11 के बाद के इस्लामोफोबिया की विरासत से यह शहर अब तक उबर नहीं सका है। यहां आज तक कोई मुस्लिम मेयर रहा भी नहीं। इसके बावजूद अगर ममदानी को जीत मिली है, तो यह केवल उनकी व्यक्तिगत जीत्त नहीं, बल्कि उनकी सुविचारित मुहिम की जीत अधिक लगती है।

 समाजवादी प्रगतिशील छवि बनी जीत का कारण 

आपको बता दें कि न्यूयॉर्क के मेयर बने जोहरान ममदानी खुद को प्रगतिशील कहते हैं, और न्यूयॉर्क की युवा तथा अल्पसंख्यक आबादी ने उनके इस एजेंडे को हाथों हाथ लिया। अपनी लोकप्रियता को बढ़ाने में उन्होंने अपनी मुस्लिम पहचान और समाजवादी लहजे का भी भरपूर सहारा लिया। न्यूयॉर्क में करीब 70 हजार बेघर लोग हैं। ऐसे में सस्ती और आसान जिंदगी, मुफ्त सेवाओं और सामाजिक न्याय के वायदों ने लोगों को उनकी ओर झुकाया। उन्होंने अमेरिका के सबसे महंगे शहर में सामाजिक कार्यक्रमों का विस्तार करने का वादा किया, तो धनी और बड़ी कंपनियों पर कर लगाकर अपने प्रस्तावों के लिए पैसे जुटाने की उनकी योजना ने उन्हें शहर के अरबपतियों के बीच बेहद अलोकप्रिय बना दिया। इसमें संदेह नहीं कि ट्रंप प्रशासन उनके लिए मुश्किलें पैदा करेगा। ऐसे में सवाल उठता है कि ममदानी अपनी महत्वाकांक्षी मुफ्त योजनाओं के लिए पैसा कहां से लाएंगे। अमेरिका के सबसे बड़े शहर के स्थानीय निकाय का चुनाव कुछ ऐसा हो गया था कि पूरी दुनिया की निगाहें इस पर टिकी थीं। लिहाजा एक मेयर के तौर पर ममदानी की राह आसान नहीं होने वाली, क्योंकि उनकी कामयाबियां और नाकामयाबियां भी उतनी ही बारीकी से परखी जाएंगी।

संबंधित खबरें