ग्रेटर नोएडा में मनचले की गुंडागर्दी, युवती की शादी तोड़ने की दी धमकी

सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ अपनी तस्वीरें डालकर जान से मारने जैसी गंभीर धमकियां भी दे चुका है। डर और शर्मिंदगी के चलते पीड़िता ने उसके कई मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिए, लेकिन कपिल हर बार नए नंबर से कॉल कर फिर से ब्लैकमेल करना शुरू कर देता है।

फोन और सोशल मीडिया के ज़रिए ब्लैकमेलिंग का शिकार बनी युवती
फोन और सोशल मीडिया के ज़रिए ब्लैकमेलिंग का शिकार बनी युवती
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar18 Nov 2025 03:59 PM
bookmark

ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को ब्लैकमेल कर उसकी शादी तुड़वाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक मनचला लगातार फोन कॉल, सोशल मीडिया और अवैध हथियार की फोटो दिखाकर युवती को न सिर्फ मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है, बल्कि उसकी शादी टूटवाने की कोशिश भी कर रहा है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

फोटो वायरल करने की दे रहा धमकी

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी मनोज (काल्पनिक नाम) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुलंदशहर के हंस विहार का रहने वाला कपिल यादव उनकी बहन पर लगातार दबाव बना रहा है। आरोप है कि कपिल, उनकी बहन के मोबाइल पर बार-बार फोन कर उसे परेशान करता है और बात न मानने पर सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देता है। शिकायत के मुताबिक, आरोपी न सिर्फ युवती की निजी तस्वीरों का दुरुपयोग करने की धमकी देता है, बल्कि सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ अपनी तस्वीरें डालकर जान से मारने जैसी गंभीर धमकियां भी दे चुका है। डर और शर्मिंदगी के चलते पीड़िता ने उसके कई मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिए, लेकिन कपिल हर बार नए नंबर से कॉल कर फिर से ब्लैकमेल करना शुरू कर देता है।

हथियार दिखाकर बढ़ा रहा दहशत

परिजनों का कहना है कि कपिल यादव अब युवती की शादी तुड़वाने की खुली धमकी दे रहा है। आरोप यह भी है कि वह कई बार दादरी आकर युवती को सामने से हथियार दिखाकर डराने–धमकाने की हरकत कर चुका है, जिससे पूरा परिवार तनाव में है।पुलिस के अनुसार, पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा: गाड़ी हटाने की बात पर बवाल, दबंगों ने टैक्सी चालक को पीटा

विनीत के मुताबिक, वह बीती रात अपनी डिज़ायर टैक्सी से गांव लौटा था और मूंगफली की दुकान के सामने गाड़ी खड़ी कर सामान लेने लगा था, तभी पीछे से आए ब्रेज़ा सवार युवकों ने गाड़ी हटाने की जिद की और विरोध करने पर गाली-गलौज से बात सीधे थप्पड़–घूंसों तक पहुंच गई।

ग्रेटर नोएडा में दबंगई गाड़ी हटाने की बात पर टैक्सी चालक से सड़क पर मारपीट
ग्रेटर नोएडा में दबंगई: गाड़ी हटाने की बात पर टैक्सी चालक से सड़क पर मारपीट
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar18 Nov 2025 04:24 PM
bookmark

ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर में मामूली सी बात ने सोमवार की रात बड़ा बवाल खड़ा कर दिया। आरोप है कि कार सवार कुछ दबंग युवकों ने सड़क किनारे खड़े एक टैक्सी चालक को पहले गाड़ी हटाने को लेकर घेरा, फिर देखते ही देखते उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। पीड़ित का कहना है कि मारपीट के दौरान एक युवक ने उसकी कमर पर पिस्तौल सटा दी, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग जुटने लगे तो आरोपी युवक अपनी ब्रेज़ा कार में बैठकर भाग खड़े हुए। हड़बड़ी में उनके हाथ से पिस्तौल भी वहीं गिर गई, जिसे बाद में ग्राम रसूलपुर निवासी टैक्सी चालक विनीत तोमर ने पुलिस के हवाले कर दिया। विनीत के मुताबिक, वह बीती रात अपनी डिज़ायर टैक्सी से गांव लौटा था और मूंगफली की दुकान के सामने गाड़ी खड़ी कर सामान लेने लगा था, तभी पीछे से आए ब्रेज़ा सवार युवकों ने गाड़ी हटाने की जिद की और विरोध करने पर गाली-गलौज से बात सीधे थप्पड़–घूंसों तक पहुंच गई।

जान से मारने की धमकी दी

शिकायत के अनुसार मारपीट के दौरान एक युवक ने उसकी कमर पर पिस्तौल सटा कर जान से मारने की धमकी भी दी। विनीत के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े, तो आरोपी युवक जल्दबाजी में अपनी कार में बैठकर वहां से फरार हो गए। विनीत तोमर का कहना है कि झड़प के दौरान उसका मोबाइल फोन भी कहीं गिर गया। अगले दिन सुबह वह अपना फोन तलाशने के लिए दोबारा घटनास्थल पर पहुंचा। तलाश के दौरान उसे मोबाइल झाड़ियों में पड़ा मिला और कुछ ही दूरी पर एक पिस्तौल भी दिखाई दी। उसने तुरंत ही वह पिस्तौल उठाकर पुलिस को सौंप दी।

बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पीड़ित के मुताबिक, घटना के वक्त हुई अफरा-तफरी में वह आरोपियों की ब्रेज़ा कार का पूरा नंबर नोट नहीं कर पाया। पुलिस का कहना है कि विनीत की तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि फुटेज से आरोपियों की पहचान और वारदात की पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

फेक आईडी से सोशल मीडिया पर हमला, ग्रेटर नोएडा में परिवार का जीना मुश्किल

पीड़ित का कहना है कि इन गंदे कमेंट्स के स्क्रीनशॉट अलग-अलग जगह शेयर कर उन्हें वायरल किया जा रहा है। इतना ही नहीं, उसकी फोटो व अन्य डिटेल्स उठाकर उसके फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद कई परिचितों तक झूठी और आपत्तिजनक बातें पहुंचाई जा रही हैं।

फेक आईडी से बरस रहे भद्दे कमेंट, मोबाइल स्क्रीन पर जमी साइबर टॉर्चर की कहानी
फेक आईडी से बरस रहे भद्दे कमेंट, मोबाइल स्क्रीन पर जमी साइबर टॉर्चर की कहानी
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar27 Nov 2025 07:04 PM
bookmark

ग्रेटर नोएडा में रहने वाले एक दंपती के खिलाफ किसी अज्ञात शख्स ने साइबर स्पेस को हथियार बना दिया है। पत्नी के मोबाइल पर विदेशी नंबर से अश्लील और अपमानजनक मैसेज भेजे जा रहे हैं, जिनमें उसके पति को “फ्रॉड” बताकर यह तक लिखा जा रहा है कि “तूने लंगूर से शादी की है।” आरोप है कि यही शख्स इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर दोनों की सोशल मीडिया पर बेइज्जती करा रहा है। पीड़ित ने मामला थाना नॉलेज पार्क पुलिस के पास दर्ज कराया है।

विदेशी नंबर से मिल रही धमकी

सेक्टर-149 स्थित एक गांव में रहने वाले राकेश (काल्पनिक नाम) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 6 फरवरी को अचानक एक विदेशी नंबर से उसके व्हाट्सऐप पर धमकी भरे मैसेज आने शुरू हुए। शुरुआत में कुछ अपमानजनक बातें लिखी गईं, लेकिन जैसे ही राकेश ने इसका विरोध किया, मैसेज भेजने वाले ने गंदी और अपमानजनक भाषा का सहारा ले लिया। राकेश के मुताबिक, उसी नंबर से उसकी पत्नी के व्हाट्सऐप पर भी मैसेज भेजे गए। उसमें लिखा था कि उसका पति फ्रॉड है और उसने “लंगूर से शादी की है।” इन संदेशों का उद्देश्य साफ-साफ परिवार की मान-प्रतिष्ठा गिराने और मानसिक तौर पर तोड़ने का था।शिकायत के अनुसार, आरोपी ने यहीं पर बाज नहीं आया। उसने राकेश के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर इंस्टाग्राम पर एक फर्जी प्रोफाइल बना डाली। इस फेक आईडी से राकेश की पत्नी पर भद्दे, अश्लील और चरित्र हनन करने वाले कमेंट पोस्ट किए गए। पीड़ित का कहना है कि इन गंदे कमेंट्स के स्क्रीनशॉट अलग-अलग जगह शेयर कर उन्हें वायरल किया जा रहा है। इतना ही नहीं, उसकी फोटो व अन्य डिटेल्स उठाकर उसके फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद कई परिचितों तक झूठी और आपत्तिजनक बातें पहुंचाई जा रही हैं।

बदनामी से डिप्रेशन में पहुँचा पीड़ित

राकेश ने बताया कि कुछ समय से किसी नई इंस्टाग्राम आईडी से लगातार उसे और उसके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है। पोस्ट और कमेंट्स में उसकी पत्नी के लिए बेहद घटिया भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर फैल रही इस बदनामी का असर अब उसके निजी जीवन पर भी दिखने लगा है।

वह कहता है कि रिश्तेदारों और परिचितों के बीच फैली अफवाहों तथा तिरछी नजरों की वजह से वह गहरी मानसिक परेशानियों से गुजर रहा है और डिप्रेशन की स्थिति में पहुंच चुका है।

पुलिस ने शुरू की जांच

थाना नॉलेज पार्क पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। साइबर सेल की मदद से विदेशी नंबर और फेक इंस्टाग्राम आईडी का तकनीकी विश्लेषण कराया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि जांच के दौरान कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं और जल्द ही मैसेज भेजने वाले आरोपी की पहचान कर उसे कानून के दायरे में लाया जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि इस तरह की साइबर बदमाशी या चरित्र हनन की कोशिश का सामना करें तो चुप रहने के बजाय तुरंत शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

संबंधित खबरें