जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन की तैयारी पूरी, इस दिन से शुरू होंगी घरेलू उड़ानें

इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन (ICAO) द्वारा तय मानकों के अनुरूप सभी कैलिब्रेशन और तकनीकी टेस्ट भी सफलतापूर्वक पूरे कर लिए गए हैं, जिससे जेवर एयरपोर्ट अब उद्घाटन के लिए पूरी तरह तैयार है।

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (जेवर एयरपोर्ट)
नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (जेवर एयरपोर्ट)
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar18 Nov 2025 11:42 AM
bookmark

उत्तर भारत में हवाई यात्रा के इतिहास में एक नया मील का पत्थर स्थापित होने वाला है। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में स्तिथ यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे तेजी से आकार ले रहा नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (जेवर एयरपोर्ट) अब उद्घाटन के बेहद करीब है। नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब अपने उद्घाटन की अंतिम तैयारी में है और 15 दिसंबर से यह यात्रियों और कार्गो दोनों के लिए पूरी तरह सक्रिय होने वाला है। नोएडा एयरपोर्ट अथॉरिटी लिमिटेड (NIAL) इस समय घरेलू उड़ान सेवा की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। एयरपोर्ट को आवश्यक एयरोड्रम लाइसेंस और सुरक्षा अनुमतियाँ (NOC) अगले 15-20 दिनों के भीतर ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) से मिलने की उम्मीद है। NIAL के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद कमर्शियल ऑपरेशन की तारीख तय कर दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जांच के साथ मॉक ट्रायल भी सफलतापूर्वक पूरे किए जा चुके हैं, ताकि यात्रियों के अनुभव को सुरक्षित, सहज और विश्वस्तरीय बनाया जा सके।साथ ही, एयरपोर्ट ने नेशनल सिविल एविएशन अथॉरिटी (NAAI) से सैद्धांतिक मंजूरी हासिल कर ली है। इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन (ICAO) द्वारा तय मानकों के अनुरूप सभी कैलिब्रेशन और तकनीकी टेस्ट भी सफलतापूर्वक पूरे कर लिए गए हैं, जिससे जेवर एयरपोर्ट अब उद्घाटन के लिए पूरी तरह तैयार है।

उद्घाटन के लिए अंतिम तैयारियां तेज

जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर तैयारियां अब चरम पर हैं। एयरपोर्ट पर सभी निर्माण और सुधार कार्य 15 नवंबर तक पूरे कर लिए जाने की योजना है। जनसभा स्थल को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जबकि एयरपोर्ट तक आने-जाने वाली सड़कें भी यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर दुरुस्त की जा रही हैं। उद्घाटन के दिन हर पहलू सुरक्षा, सुविधाएं, यात्री अनुभव पर बारीकी से ध्यान दिया जाएगा, ताकि यह एयरपोर्ट अपने पहले ही दिन से विश्वस्तरीय सेवा का अनुभव दे सके।

पहली उड़ान की योजना पर अंतिम मंथन

NIAL इस समय एयरलाइंस कंपनियों के साथ सक्रिय रूप से चर्चा कर रहा है कि जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान किस मार्ग पर शुरू की जाए। शुरुआती प्राथमिकताओं में लखनऊ, वाराणसी और बंगलुरू शामिल हैं। इसके साथ ही मुंबई, हैदराबाद, गोरखपुर और अयोध्या के लिए भी उड़ानों की संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है। कमर्शियल ऑपरेशन के लिए एयरलाइंस को ग्राउंड क्रू, लाउंज सुविधा और लगेज मैनेजमेंट जैसी सभी जरूरी व्यवस्थाओं के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं, ताकि उद्घाटन के पहले दिन से ही यात्रियों को सहज और विश्वस्तरीय अनुभव मिल सके।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

यमुना प्राधिकरण के CEO राकेश कुमार सिंह की बड़ी घोषणा

उन्होंने स्पष्ट किया कि जेवर एयरपोर्ट के आसपास से लेकर पूरे यीडा क्षेत्र में अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। यीडा के क्षेत्र में अतिक्रमण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यीडा के CEO राकेश कुमार सिंह उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध IAS अधिकारी हैं।

यीडा के CEO राकेश कुमार सिंह
यीडा के CEO राकेश कुमार सिंह
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar18 Nov 2025 04:17 PM
bookmark

जेवर एयरपोर्ट बनवा रहे यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के CEO राकेश कुमार सिंह ने बड़ी घोषणा की है। यीडा के CEO राकेश कुमार सिंह ने यह बड़ी घोषणा जेवर एयरपोर्ट के आसपास तथा यमुना सिटी के क्षेत्र में होने वाले अतिक्रमण को लेकर की है। दरअसल जेवर एयरपोर्ट बन जाने के कारण यमुना सिटी के क्षेत्र में जमीनों के रेट तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। जेवर एयरपोर्ट के कारण बढ़ रहे जमीन के रेट का फायदा उठाने के मकसद से यीडा के क्षेत्र में भू-माफिया सक्रिय हैं।

 जेवर एयरपोर्ट के आसपास तथा यीडा के पूरे क्षेत्र में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं

यीडा के CEO राकेश कुमार सिंह ने कहा है कि यीडा के क्षत्र में एक इंच जमीन पर भी अवैध कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जेवर एयरपोर्ट के आसपास से लेकर पूरे यीडा क्षेत्र में अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। यीडा के क्षेत्र में अतिक्रमण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यीडा के CEO राकेश कुमार सिंह उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध IAS अधिकारी हैं। राकेश कुमार सिंह इन दिनों जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन की तैयारियों में जुट गए हैं।

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा शहर की बगल में जेवर एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है। जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन का समय आ गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 नवंबर 2025 के बाद जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन के अवसर पर होने वाली जनसभा में दो लाख से अधिक नागरिक भाग लेंगे।

जेवर एयरपोर्ट का असली नाम नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है

ग्रेटर नोएडा शहर की बगल में यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरणा (यीडा) यमुना सिटी बसा रहा है। यीडा की यमुना सिटी में जेवर एयरपोर्ट का पहला चरण बनकर तैयार हो गया है। जेवर एयरपोर्ट का असली नाम नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट रखा गया है। यह एयरपोर्ट गे्रटर नोएडा क्षेत्र के प्रसिद्ध नगर जेवर के पास स्थापित हुआ है। इसी कारण आम बोलचाल की भाषा में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम जेवर एयरपोर्ट पड़ गया है।

जिस प्रकार दिल्ली में स्थापित एयरपोर्ट का पूरा नाम इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट है किन्तु उस एयरपोर्ट को आम बोलचाल की भाषा में पालम एयरपोर्ट कहा जाता है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित एयरपोर्ट का असली नाम चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट है किन्तु आम बोलचाल की भाषा में उसे लखनऊ एयरपोर्ट कहा जाता है। ठीक इसी प्रकार नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जेवर एयरपोर्ट कहा जाता है।

 प्रधानमंत्री ने हामी भर दी है जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए हामी भर दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 नवंबर के बाद किसी भी दिन जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन कर सकते हैं।

जेवर एयरपोर्ट के उदघाटन की तारीख की घोषणा प्रधानमंत्री कार्यालय जल्दी ही कर देगा। जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। नोएडा की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट के उदघाटन के अवसर पर होने वाली जनसभा में दो लाख से अधिक नागरिक भाग से सकते हैं।

 जेवर एयरपोर्ट पर होने वाली जनसभा की तैयारियां तेज

जेवर एयरपोर्ट पर होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। नोएडा का जिला प्रशासन, नोएडा पुलिस कमिश्नरी का पुलिस प्रशासन, यीडा का प्रशासन तथा भारतीय जनता पार्टी का संगठन अपने-अपने स्तर से जेवर एयरपोर्ट पर होने वाली जनसभा की तैयारियों में जुट गया है। नोएडा पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने बताया है कि जेवर एयरपोर्ट पर जनसभा की व्यवस्था के लिए जेवर एयरपोर्ट के पास एक अस्थायी पुलिस चौकी बनाई गई है, जिसमें एक इंस्पेक्टर सहित 12 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की लैंडिंग की तैयारी को ध्यान में रखते हुए हेलीपैड से सभा स्थल तक पहुंचने के लिए सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं।

पुलिस ने एयरपोर्ट क्षेत्र, रास्तों और आयोजन स्थल पर तैनाती के पॉइंट तय कर दिए हैं। सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सर्विलांस और वायरलेस प्रणाली भी सक्रिय की गई है। इस दौरान मंगलवार को जनसभा की तैयारियों को लेकर सूरजपुर में नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ आरके सिंह, यापल सीईओ क्रिस्टोफ श्लमैन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सभी विभागों ने आयोजन स्थल और एयरपोर्ट क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, वीआईपी लैंडिंग, यात्री प्रबंधन, और यातायात नियंत्रण जैसी तैयारियों की रणनीति बनाई। साथ ही पुलिस ने जेवर एयरपोर्ट के आसपास अस्थायी चौकी स्थापित कर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की है।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के पास चला बाबा का बुलडोजर, मुक्त कराई चार अरब की जमीन

ग्रेटर नोएडा शहर के पास स्थापित हो रहे जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के निकट अवैध निर्माण पर तेजी के साथ ‘बाबा का बुल्डोजर’ चलाया गया है। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yida) के अधिकारियों ने जेवर एयरपोर्ट के आस-पास विकसित की जा रही अवैध कालोनियों पर बुल्डोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया है।

Jewar Airport (File Photo)
जेवर एयरपोर्ट के पास बड़ा बुलडोजर एक्शन
locationभारत
userअसमीना
calendar18 Nov 2025 02:59 PM
bookmark

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र से बड़ी खबर आई है। ग्रेटर नोएडा शहर के पास स्थापित हो रहे जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के निकट अवैध निर्माण पर तेजी के साथ ‘बाबा का बुल्डोजर’ चलाया गया है। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yida) के अधिकारियों ने जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के आस-पास विकसित की जा रही अवैध कालोनियों पर बुल्डोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया है। Yida के अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर 4 अरब रूपये से अधिक मूल्य की सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है।

अलीगढ़ जिले के क्षेत्र में चला जेवर एयरपोर्ट के पास बुल्डोजर

आपको बता दें कि यीडा के क्षेत्र में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है। जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के नाम से विख्यात इस एयरपोर्ट के कारण जेवर तथा आसपास के क्षेत्र में जमीनों के भाव आसमान छू रहे हैं। रात-दिन बढ़ रहे जमीनों के भाव का फायदा उठाकर बड़ी संख्या में जेवर एयरपोर्ट के आस-पास भू-माफिया अवैध कब्जे कर रहे हैं। इन अवैध कब्जों को लेकर यीडा के अधिकारी एक्शन मोड में हैं। इसी एक्शन के कारण यीडा के अधिकारियों की एक टीम के नेतृत्व में जेवर एयरपोर्ट के आसपास लगभग 2 दर्जन स्थानों पर एक साथ बुल्डोजर चलाये गए। बुल्डोजर चलाकर 27 हजार 1202 हेक्टेयर यानि 271202 वर्ग मीटर सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। सरकारी रेट के हिसाब से इस जमीन की कीमत 4 अरब 68 करोड़ 30 हजार रूपये (4068030000 रूपये) से भी अधिक की बताई जा रही है। यीडा के OSD शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही को अवैध कब्जा हटाने की सबसे बड़ी कार्यवाही माना जा रहा है। यह पूरी कार्यवाही अलीगढ़ जिले के टप्पल, सिमरौठी, हेवलपुर तथा खैर की जमीन पर की गई।

आकर्षक नामों से काटी जा रही थी अवैध कालोनियां

जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के आसपास बाबा का बुल्डोजर चलाकर जिस अवैैध निर्माण को तोड़ा गया है। वहां भू-माफिया आकर्षक नामों से अवैध कालोनी काट रहे थे। इन अवैध कालोनियों में एयरपोर्ट सिटी, चेरी सिटी, एरो सिटी तथा जेवर सिटी जैसे नाम शामिल हैं। एयरपोर्ट सिटी तथा एरो सिटी जैसे नाम रखकर भू-माफिया भोले-भाले खरीददारों को ठगते थे। खरीददारों को बताया जाता था कि जेवर एयरपोर्ट के आसपास जिस जमीन को खरीद रहे हैं वह सब सरकारी प्रक्रिया है। इसलिए बेहिचक होकर जमीन खरीद सकते हैं। जेवर एयरपोर्ट के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि प्राधिकरण की सख्ती के बावजूद इस क्षेत्र में भू-माफियाओं का धंधा अभी भी जारी है।

संबंधित खबरें