छोले भटूरे का ठेला लगाने वाले ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

युवक का शव सेक्टर-42 के जंगल में एक पेड़ पर रस्सी से लटका हुआ मिला। आज सुबह ही जब पुलिस को इसकी जानाकारी मिली तो पुलिस ने पेड़ से लटके शव को बरामद कर लिया।

atmhatya
फांसी का फंदा और शव (फाइल फोटो)
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar18 Nov 2025 04:25 PM
bookmark

पति-पत्नी के बीच चल रहे घरेलू विवाद से आजिज आकर सदरपुर के सोम बाजार में छोले भटूरे का ठेला लगाने वाले

व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव सेक्टर-42 के जंगल में एक पेड़ पर रस्सी से लटका हुआ

मिला। आज सुबह ही जब पुलिस को इसकी जानाकारी मिली तो पुलिस ने पेड़ से लटके शव को बरामद कर लिया।युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिलाआज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-42 स्टेट धन्य निकेतन सोसायटी के पास के खाली जंगल में एक युवक

का शव पेड़ पर फंदे से लटका हुआ है। मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-39 पुलिस ने शव को नीचे उतरवा कर उसकी

पहचान करने का प्रयास किया। युवक की पहचान मूल रूप से ग्राम कटिया जनपद सिद्धार्थनगर निवासी हरीश पुत्र

रामू चौहान (25 वर्ष) के रूप में हुई। हरीश अपनी पत्नी के साथ हाल में सदरपुर की गली नंबर-3 में रह रहा था। हरीश

अपने गांव के सुरेंद्र पुत्र बिंदेश्वरी के साथ सदरपुर के सोम बाजार में छोले भटूरे का ठेला लगाता था।पति-पत्नी के बीच चल रहा था घरेलू विवाद 

प्रारंभिक जांच में सुरेंद्र ने बताया कि दोनों पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद चल रहा था। जिसको लेकर हरीश पिछले

कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस आशंका जता रही है कि घरेलू कलह की वजह से ही हरीश ने फांसी

लगाकर आत्महत्या की है। मृतक के परिजनों को इस घटना की जानकारी देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज

दिया गया है। पुलिस अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखकर जांच पड़ताल कर रही है।



संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

सेक्टर-18 के कृष्णा अपरा प्लाजा मार्केट में लगी आग, मची अफरा-तफरी

नोएडा शहर का मिनी कनॉट प्लेस कहे जाने वाले सेक्टर-18 के कृष्ण अपरा प्लाजा मार्केट में आज सुबह आग लग गई। आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

नोएडा के सेक्टर-18 में लगी आग
कृष्णा अपरा प्लाजा फायर हादसा
locationभारत
userअसमीना
calendar18 Nov 2025 02:30 PM
bookmark

नोएडा शहर का मिनी कनॉट प्लेस कहे जाने वाले सेक्टर-18 के कृष्ण अपरा प्लाजा मार्केट में आज सुबह आग लग गई। आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

अपरा प्लाजा की इमारत में लगी आग

चीफ फायर ऑफिसर (सीएफओ) प्रदीप चौबे ने बताया कि, आज सुबह करीब 3:20 पर सूचना मिली कि सेक्टर-18 स्थित कृष्णा अपरा प्लाजा की इमारत में आग लग गई है। थोड़ी ही देर में कई लोगों के फोन फायर स्टेशन पर पहुंचे। आग की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग फायर स्टेशनों से फायर टेंडर को बुलाया गया। 15 फायर टेंडर की मदद से आग पर कई घंटे में काबू पाया गया।

पांचवी मंजिल तक भड़की आग

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि आग बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर बने एक रेस्टोरेंट में लगी थी। यह आग बिल्डिंग की सॉफ्ट के जरिए पांचवी मंजिल तक पहुंच गई और वहां एक दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। दुकान के स्टोर रूम में लकड़ी का सामान रखा हुआ था जिस कारण थोड़ी देर में पांचों मंजिल पर भी आग भड़क उठी। उन्होंने बताया कि फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाकर एक बड़ी घटना होने से बचाई गई है। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने अंदेशा जाता है कि संभवत: शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी है।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

नोएडा में प्रख्यात मूर्तिकार राम वी सुतार को महाराष्ट्र सरकार ने किया सम्मानित

राम वी. सुतार 100 वर्ष 9 माह की आयु प्राप्त कर चुके हैं तथा इन दिनों उनकी तबियत खराब है तथा वे अपने आवास पर ही उपचाराधीन हैं तथा स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। उनके बेटे अनिल सुतार ने इस श्रेष्ठ सम्मान के लिए महाराष्ट्र सरकार का आभार जताया।

नोएडा स्थित आवास पर महाराष्ट्र भूषण सम्मान ग्रहण करते वयोवृद्ध मूर्तिकार राम वी. सुतार
नोएडा स्थित आवास पर महाराष्ट्र भूषण सम्मान ग्रहण करते वयोवृद्ध मूर्तिकार राम वी. सुतार
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar27 Nov 2025 06:08 PM
bookmark

देश के विख्यात मूर्तिकार पद्मश्री वयोवृद्ध राम वी. सुतार को महाराष्ट्र सरकार द्वारा श्रेष्ठ नागरिक पुरस्कार ‘महाराष्ट्र भूषण’ से सम्मानित किया गया। इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फणनवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा अजीत पवार एवं संस्कृति मंत्री आशीष सैलार, नोएडा सेक्टर-19 स्थित राम वी. सुतार के घर पहुंचे। इस मौके पर गौतमबुद्धनगर के सांसद तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा तथा राम सुतार के पुत्र अनिल सुतार तथा उनका परिवार भी मौजूद था। सभी लोगों ने राम वी. सुतार को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार, स्मृति चिन्ह तथा 25 लाख की राशि से विभूषित किया। 

100 साल 9 महीने की उम्र में मिला राज्य का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने राम वी. सुतार को राज्य का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘महाराष्ट्र भूषण’ देने की घोषणा विधानसभा में 20 मार्च को ही कर दी थी। राम वी. सुतार 100 वर्ष 9 माह की आयु प्राप्त कर चुके हैं तथा इन दिनों उनकी तबियत खराब है तथा वे अपने आवास पर ही उपचाराधीन हैं तथा स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। उनके बेटे अनिल सुतार ने इस श्रेष्ठ सम्मान के लिए महाराष्ट्र सरकार का आभार जताया। 

400 से अधिक ऐतिहासिक मूर्तियों के शिल्पकार

बता दें कि राम सुतार ने अब तक 400 से अधिक ऐतिहासिक मूर्तियां बनाई हैं। उन्होंने गुजरात में नर्मदा नदी के तट पर लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की विश्व की सबसे ऊंची यानी 182 मीटर ऊंची मूर्ति बनाई है। मालूम हो कि दो वर्ष पूर्व चेतना मंच ने राम वी. सुतार का पूरे पेज का विशेष साक्षात्कार प्रकाशित किया था। चेतना मंच परिवार उनकी लम्बी आयु तथा शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना करता है।

संबंधित खबरें