बड़ी खबर: भंगेल एलिवेटिड को ट्रायल के लिए खोला, फर्राटा भरने लगे वाहन

नोएडा प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक (सिविल) विजय रावल ने बताया कि डीएससी मार्ग पर आगाहपुर पेट्रोल पम्प से एनएसईजड तक निर्मित 6 लेन के एलीवेटिड रोड का कार्य पूर्ण हो चुका है। आज ट्रायल के लिए इसे खोल दिया गया है। इसकी कुल लंबाई 4.50 किलोमीटर है तथा इसकी कुल लागत 608.08 करोड़ रुपये है।

भंगेल एलीवेटेड
ट्रायल के लिए खोला गया भंगेल एलीवेटिड
locationभारत
userअसमीना
calendar18 Nov 2025 04:16 PM
bookmark

बहुप्रतीक्षित नोएडा प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी परियोजना भंगेल एलीवेटिड को ट्रॉयल के लिए आज खोल दिया गया है। यह एलीवेटिड नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम के निर्देश पर खोला गया है।

जनता के उपयोग के लिए किया जाएगा लोकार्पण

नोएडा प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक (सिविल) विजय रावल ने बताया कि डीएससी मार्ग पर आगाहपुर पेट्रोल पम्प से एनएसईजड तक निर्मित 6 लेन के एलीवेटिड रोड का कार्य पूर्ण हो चुका है। आज ट्रायल के लिए इसे खोल दिया गया है। इसकी कुल लंबाई 4.50 किलोमीटर है तथा इसकी कुल लागत 608.08 करोड़ रुपये है। श्री रावल ने बताया कि ट्रॉयल उपयोग की अवधि पूरी होने के बाद इसे आम जनता के उपयोग के लिए लोकार्पण किया जाएगा।

जाम की समस्या से मिलेगी निजात!

उल्लेखनीय है कि जुलाई 2023 के बाद परियोजना की गति में कुछ शिथिलता आई थी किंतु वर्तमान मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा पदभार ग्रहण करने के उपरांत व्यक्तिगत रुचि लेते हुए एवं नियमित निरीक्षण के माध्यम से परियोजना को तीव्र गति प्रदान की गई जिसके परिणामस्वरूप कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण हो चुका है। यह एलिवेटेड रोड नोएडा के सबसे व्यस्ततम मार्गों में से एक डीएससी मार्ग पर यातायात की गंभीर समस्या के समाधान हेतु निर्मित किया गया है। यह मार्ग ग्रेटर-नोएडा, दादरी, सूरजपुर, एवं नोएडा के सघन आबादी वाले क्षेत्रों (जैसे सदरपुर, छलेरा, आगाहपुर, बरौला, सलारपुर, मंगोल) तथा प्रमुख औद्योगिक एवं आवासीय सेक्टरों (जैसे 43, 40, 41, 48, 49, 47, 101, 107, 106, 110, 82, 88 व फै़स-2) को जोड़ता है। अत्यधिक यातायात घनत्व के कारण इस मार्ग पर प्राय: जाम की स्थिति बनी रहती थी। वर्ष 2020 में प्रारम्भ किए गए इस 6 लेन एलिवेटेड रोड के निर्माण से इस मुख्य मार्ग पर यातायात जाम की समस्या का स्थायी निराकरण होने की आशा है।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

छोले भटूरे का ठेला लगाने वाले ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

युवक का शव सेक्टर-42 के जंगल में एक पेड़ पर रस्सी से लटका हुआ मिला। आज सुबह ही जब पुलिस को इसकी जानाकारी मिली तो पुलिस ने पेड़ से लटके शव को बरामद कर लिया।

atmhatya
फांसी का फंदा और शव (फाइल फोटो)
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar18 Nov 2025 04:25 PM
bookmark

पति-पत्नी के बीच चल रहे घरेलू विवाद से आजिज आकर सदरपुर के सोम बाजार में छोले भटूरे का ठेला लगाने वाले

व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव सेक्टर-42 के जंगल में एक पेड़ पर रस्सी से लटका हुआ

मिला। आज सुबह ही जब पुलिस को इसकी जानाकारी मिली तो पुलिस ने पेड़ से लटके शव को बरामद कर लिया।युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिलाआज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-42 स्टेट धन्य निकेतन सोसायटी के पास के खाली जंगल में एक युवक

का शव पेड़ पर फंदे से लटका हुआ है। मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-39 पुलिस ने शव को नीचे उतरवा कर उसकी

पहचान करने का प्रयास किया। युवक की पहचान मूल रूप से ग्राम कटिया जनपद सिद्धार्थनगर निवासी हरीश पुत्र

रामू चौहान (25 वर्ष) के रूप में हुई। हरीश अपनी पत्नी के साथ हाल में सदरपुर की गली नंबर-3 में रह रहा था। हरीश

अपने गांव के सुरेंद्र पुत्र बिंदेश्वरी के साथ सदरपुर के सोम बाजार में छोले भटूरे का ठेला लगाता था।पति-पत्नी के बीच चल रहा था घरेलू विवाद 

प्रारंभिक जांच में सुरेंद्र ने बताया कि दोनों पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद चल रहा था। जिसको लेकर हरीश पिछले

कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस आशंका जता रही है कि घरेलू कलह की वजह से ही हरीश ने फांसी

लगाकर आत्महत्या की है। मृतक के परिजनों को इस घटना की जानकारी देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज

दिया गया है। पुलिस अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखकर जांच पड़ताल कर रही है।



संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

सेक्टर-18 के कृष्णा अपरा प्लाजा मार्केट में लगी आग, मची अफरा-तफरी

नोएडा शहर का मिनी कनॉट प्लेस कहे जाने वाले सेक्टर-18 के कृष्ण अपरा प्लाजा मार्केट में आज सुबह आग लग गई। आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

नोएडा के सेक्टर-18 में लगी आग
कृष्णा अपरा प्लाजा फायर हादसा
locationभारत
userअसमीना
calendar18 Nov 2025 02:30 PM
bookmark

नोएडा शहर का मिनी कनॉट प्लेस कहे जाने वाले सेक्टर-18 के कृष्ण अपरा प्लाजा मार्केट में आज सुबह आग लग गई। आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

अपरा प्लाजा की इमारत में लगी आग

चीफ फायर ऑफिसर (सीएफओ) प्रदीप चौबे ने बताया कि, आज सुबह करीब 3:20 पर सूचना मिली कि सेक्टर-18 स्थित कृष्णा अपरा प्लाजा की इमारत में आग लग गई है। थोड़ी ही देर में कई लोगों के फोन फायर स्टेशन पर पहुंचे। आग की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग फायर स्टेशनों से फायर टेंडर को बुलाया गया। 15 फायर टेंडर की मदद से आग पर कई घंटे में काबू पाया गया।

पांचवी मंजिल तक भड़की आग

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि आग बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर बने एक रेस्टोरेंट में लगी थी। यह आग बिल्डिंग की सॉफ्ट के जरिए पांचवी मंजिल तक पहुंच गई और वहां एक दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। दुकान के स्टोर रूम में लकड़ी का सामान रखा हुआ था जिस कारण थोड़ी देर में पांचों मंजिल पर भी आग भड़क उठी। उन्होंने बताया कि फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाकर एक बड़ी घटना होने से बचाई गई है। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने अंदेशा जाता है कि संभवत: शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी है।

संबंधित खबरें