कौन बचेगा, कौन कटेगा? IPL रिटेंशन में आज खुलेंगे RCB–CSK समेत सभी टीमों के पत्ते

लीक रिपोर्ट्स और कुछ आधिकारिक घोषणाओं के बीच आज IPL 2026 के लिए प्लेयर रिटेंशन की तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी। एक–एक कर सभी 10 टीमें यह बताएंगी कि वे किन खिलाड़ियों को अपने साथ बरक़रार रख रही हैं और किन नामों को नीलामी के मैदान में छोड़ रही हैं।

IPL 2026 रिटेंशन डे से पहले RCB से CSK तक सभी टीमों पर टिकी फैंस की निगाहें
IPL 2026 रिटेंशन डे से पहले RCB से CSK तक सभी टीमों पर टिकी फैंस की निगाहें
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar27 Nov 2025 06:52 PM
bookmark

IPL 2026 सीजन से पहले आज का दिन फ्रेंचाइज़ियों और फैंस दोनों के लिए बड़ा अहम साबित होने वाला है। रिटेंशन की अंतिम तारीख से ठीक पहले ट्रेडिंग विंडो में जबरदस्त हलचल देखने को मिली, दो बड़े ट्रेड आधिकारिक तौर पर हो चुके हैं, जबकि संजू सैमसन–रवींद्र जडेजा–सैम करन वाला कथित मेगा ट्रेड अब भी हवा में लटका हुआ है। अब निगाहें इसी पर टिकी हैं कि रिटेंशन डेडलाइन से पहले कहीं कोई बड़ा यू-टर्न देखने को न मिल जाए।

डबल खुशियों वाला शनिवार

कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स पर शनिवार, 15 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच का दूसरा दिन खेला जाएगा। टीम इंडिया सुबह साढ़े 9 बजे से अपनी पहली पारी को आगे बढ़ाने उतरेगी, और स्वाभाविक है कि क्रिकेट प्रेमी इस मुकाबले पर नज़रें टिकाए रखेंगे। लेकिन असली रोमांच शाम को शुरू होगा। कई दिनों से चल रही अटकलबाज़ियों, लीक रिपोर्ट्स और कुछ आधिकारिक घोषणाओं के बीच आज IPL 2026 के लिए प्लेयर रिटेंशन की तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी। एक–एक कर सभी 10 टीमें यह बताएंगी कि वे किन खिलाड़ियों को अपने साथ बरक़रार रख रही हैं और किन नामों को नीलामी के मैदान में छोड़ रही हैं।

5 बजे तक खुल जाएगी पूरी लिस्ट

शनिवार 15 नवंबर IPL 2026 प्लेयर रिटेंशन की आधिकारिक डेडलाइन है। शाम तक–तकरीबन 5 बजे के आसपास–मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से लेकर पिछले सीज़न की सबसे कमजोर रही चेन्नई सुपर किंग्स तक, सभी टीमें अपनी रिटेन और रिलीज़ लिस्ट जमा करा देंगी। जिन क्रिकेटरों के नाम इस लिस्ट में होंगे, उन्हें तो अंदरखाने पहले से अंदाज़ा होगा, लेकिन फैंस के लिए कई फैसले दिल तोड़ने वाले साबित हो सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स पर प्रसारित होने वाले एक खास शो में सभी टीमों की लिस्ट सार्वजनिक की जाएगी, जहां हर फ्रेंचाइज़ी का रुख साफ नज़र आएगा।

इस बार रिटेंशन के नियम कैसे बदले?

मौजूदा IPL साइकल का पहला सीज़न 2025 में खेला गया था, और 2026 इस तीन साल की विंडो का दूसरा साल है। 2025 से पहले मेगा ऑक्शन हो चुका है, इसलिए अबकी बार केवल मिनी ऑक्शन होना है, जिसकी तारीख का आधिकारिक ऐलान फिलहाल टला हुआ है।

यही वजह है कि इस बार रिटेंशन के नियम मेगा ऑक्शन वाले सीज़न से अलग हैं—

  • फ्रेंचाइज़ियों पर 5 या 6 खिलाड़ियों तक की पुरानी लिमिट लागू नहीं है
  • हर टीम को अधिक से अधिक खिलाड़ियों को रिटेन करने की खुली छूट है
  • किसी खिलाड़ी को रिलीज़ करने पर उसकी पूरी सैलरी उस टीम के ऑक्शन पर्स में वापस जुड़ जाएगी
  • अगर किसी खिलाड़ी का ट्रेड होता है और उसके बदले फ्रेंचाइज़ी को रकम मिलती है, तो वह अमाउंट भी ऑक्शन पर्स को मजबूत करेगा

यानी इस बार टीमें अपने कोर ग्रुप को लगभग जस का तस रख सकती हैं और केवल वही खिलाड़ियों को छोड़ेंगी, जिनकी जगह या तो बेहतर विकल्प तलाशने हैं या फिर पर्स में कैश बढ़ाना है।

रिटेंशन से पहले ट्रेडिंग विंडो में मचा घमासान

इस बार रिटेंशन लिस्ट से ज्यादा सुर्खियां ट्रेडिंग विंडो ने बटोरी हैं। कई बड़े नामों को लेकर पिछले कुछ दिनों में जबरदस्त कयास चलते रहे। सबसे ज्यादा चर्चा राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच संभावित बड़े सौदे को लेकर रही, जिसमें संजू सैमसन के बदले रवींद्र जडेजा और सैम करन के ट्रेड की बात सामने आई। हालांकि डेडलाइन से पहले इस डील पर कोई आधिकारिक मुहर नहीं लग पाई।

इसी बीच कुछ ट्रेड पूरी तरह फाइनल हो चुके हैं

  • शार्दुल ठाकुर को मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ रुपये देकर लखनऊ सुपर जायंट्स से ट्रेड किया
  • मुंबई ने ही गुजरात टाइटंस के साथ डील कर शरफेन रदरफोर्ड को 2.6 करोड़ रुपये में अपने स्क्वॉड का हिस्सा बनाया
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद शमी (SRH से LSG), अर्जुन तेंदुलकर (MI से LSG) और मयंक मार्कंडे (KKR से MI) जैसे कुछ और नाम भी ट्रेड टेबल पर हैं, जिन पर शनिवार के भीतर अंतिम फैसला हो सकता है

इन मूव्स से साफ दिख रहा है कि कुछ टीमें ऑलराउंडर और पावर हिटर को तरजीह दे रही हैं, तो कुछ फ्रेंचाइज़ियां अपने बॉलिंग कॉम्बिनेशन को पूरी तरह री–डिजाइन करने की तैयारी में हैं।

बड़े नाम, बड़ी रकम… और रिलीज़ की तलवार

रिटेंशन की हर कहानी का दूसरा चेहरा रिलीज़ लिस्ट होती है, जहां कुछ बड़े नामों के भविष्य पर सवालिया निशान लग जाते हैं। इस बार भी कई हाई–प्रोफाइल खिलाड़ियों के बारे में चर्चाएं तेज हैं

  • वेंकटेश अय्यर (KKR): पिछली मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये में बिकने वाले अय्यर को लेकर कयास है कि कोलकाता नाइट राइडर्स उन्हें रिलीज़ कर सकती है, ताकि पर्स में बड़ी रकम खाली हो सके।
  • लियम लिविंगस्टन (RCB): डिफेंडिंग चैंपियन RCB के स्टार ऑलराउंडर लिविंगस्टन के बारे में भी खबरें हैं कि टीम उनसे अलग राह चुन सकती है।
  • CSK के बड़े नाम: पिछले सीज़न में प्वॉइंट्स टेबल पर सबसे निचले पायदान पर रही चेन्नई सुपर किंग्स रचिन रवींद्र और डेवन कॉनवे जैसे कुछ विदेशी बल्लेबाज़ों को छोड़ने पर विचार कर रही है।
  • ग्लेन मैक्सवेल (PBKS): पंजाब किंग्स से ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की छुट्टी की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है।
  • राजस्थान रॉयल्स के स्पिन विकल्प: दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स कैंप में महीष तीक्षणा और वानिंदु हसरंगा जैसे नामों पर भी सवाल उठ रहे हैं, जिन्हें बाहर का रास्ता दिखाए जाने की बात कही जा रही है।
  • दिल्ली कैपिटल्स के लिए झटका: चर्चा ये भी है कि दिल्ली कैपिटल्स टी नटराजन और जेक फ्रेजर मैक्गर्क जैसे खिलाड़ियों को भी रिलीज़ करने का फैसला ले सकती है।

हालांकि अंतिम सच वही होगा, जो शाम को आधिकारिक लिस्ट में दिखेगा, लेकिन इतना तय है कि कुछ फैसलों से फैंस को बड़ा झटका लग सकता है।

क्यों खास है ये रिटेंशन डे?

IPL 2026 के लिए रिटेंशन सिर्फ नामों की सूची नहीं, बल्कि अगले सीज़न की पूरी रणनीति का खाका है।

  • किस खिलाड़ी को लंबे प्रोजेक्ट का हिस्सा माना जा रहा है
  • किस पर खर्च की गई बड़ी रकम अब बोझ बन गई है
  • किस फ्रेंचाइज़ी ने नई कोर टीम तैयार करने की शुरुआत कर दी है

इन सभी सवालों के जवाब आज की शाम मिलेंगे। रिटेंशन के बाद टीमें अपने ऑक्शन पर्स और स्क्वॉड गैप्स का हिसाब–किताब लगाकर मिनी ऑक्शन की तैयारी तेज कर देंगी।

अगली खबर पढ़ें

दो ट्रेड, पर्स में 20 लाख… अब रिटेंशन की बाजी कैसे जीतेगी मुंबई इंडियंस?

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में फ्रेंचाइजी की कोशिश होगी कि पिछले सीजन के जो कमजोर बॉक्स खाली रह गए थे, इस बार उन पर पक्की टिक लगाई जाए। यही वजह है कि मुंबई मैनेजमेंट को कुछ नामों पर अनचाहे ही कड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं। अब नजर इस पर होगी कि IPL 2026 के लिए टीम की संभावित रिलीज और रिटेंशन लिस्ट

मिनी ऑक्शन से पहले मुंबई की बड़ी चाल, अब रिटेंशन लिस्ट पर टिकी नजर
मिनी ऑक्शन से पहले मुंबई की बड़ी चाल, अब रिटेंशन लिस्ट पर टिकी नजर
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar18 Nov 2025 03:18 PM
bookmark

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले रिटेंशन और रिलीज की अंतिम तारीख 15 नवंबर तय की गई है। इस डेडलाइन तक सभी 10 फ्रेंचाइज़ियों को यह साफ करना होगा कि वे किन खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखेंगी और किन्हें नीलामी के लिए छोड़ेंगी। इसी के साथ ट्रेडिंग विंडो भी 15 नवंबर तक खुली रहेगी। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस अपने ट्रेड ट्रांसफर को पहले ही आधिकारिक कर चुकी है, लेकिन अब तक इस बात पर परदा है कि टीम कितने खिलाड़ियों को रिलीज़ करने जा रही है। दरअसल, दिसंबर में होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड कागज पर काफी बैलेंस्ड नजर आता है। ऐसे में ऑक्शन टेबल पर टीम की चाल पूरी तरह उसके रिटेंशन प्लान पर निर्भर करेगी। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में फ्रेंचाइजी की कोशिश होगी कि पिछले सीजन के जो कमजोर बॉक्स खाली रह गए थे, इस बार उन पर पक्की टिक लगाई जाए। यही वजह है कि मुंबई मैनेजमेंट को कुछ नामों पर अनचाहे ही कड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं। अब नजर इस पर होगी कि IPL 2026 के लिए टीम की संभावित रिलीज और रिटेंशन लिस्ट कैसी तस्वीर पेश करती है।

क्या हो सकता है मुंबई इंडियंस का रिटेंशन प्लान?

आईपीएल 2025 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने खराब शुरुआत के बावजूद किसी तरह प्लेऑफ में जगह बना ली थी। यही वजह है कि फ्रेंचाइजी अब IPL 2026 के लिए अपने कोर ग्रुप के साथ छेड़छाड़ करने के मूड में नहीं दिख रही है। टीम मैनेजमेंट की पहली प्राथमिकता जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, विल जैक्स और रोहित शर्मा जैसे भरोसेमंद खिलाड़ियों को हर हाल में रिटेन रखना होगी। मिनी ऑक्शन की तस्वीर देखते हुए मुंबई कुछ बड़े नामों पर कड़े फैसले भी ले सकती है। माना जा रहा है कि टीम दीपक चाहर और रीस टॉप्ली जैसे खिलाड़ियों को रिलीज़ करने पर गंभीरता से विचार कर रही है। टॉप्ली का पिछला सीज़न न तो प्रदर्शन के लिहाज़ से खास रहा और न ही फिटनेस ने साथ दिया। वहीं, दीपक चाहर का रिलीज़ होना लगभग तय माना जा रहा है, ताकि फ्रेंचाइज़ी ऑक्शन में कम दाम पर कुछ युवा तेज गेंदबाज़ों को बैकअप के तौर पर जोड़ सके। इसी बीच रिटेंशन की औपचारिक घोषणा से पहले मुंबई इंडियंस ने ट्रेडिंग मार्केट में दो बड़े ऑलराउंडरों पर दांव लगाया है। टीम ने भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को लखनऊ सुपरजायंट्स से करीब 2 करोड़ की ऑल-इन कैश डील में अपने साथ जोड़ा है, जबकि वेस्टइंडीज के सेफरन रदरफोर्ड को गुजरात टाइटंस से ट्रेड कर लिया गया। इन दोनों चालों से साफ संकेत मिलते हैं कि मुंबई की ड्रेसिंग रूम में जगह खाली करने के लिए कुछ खिलाड़ियों को ज़रूर बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

मुंबई इंडियंस के संभावित रिटेन खिलाड़ी

फ्रेंचाइज़ी जिस कोर ग्रुप को हर हाल में अपने साथ बनाए रखने की तैयारी में है, उसमें हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, विल जैक्स, रोबिन मिंज और नमन धीर जैसे नाम शामिल माने जा रहे हैं। यह वही बैकबोन है, जिस पर मुंबई ने पिछले कुछ सीज़न में अपनी पहचान खड़ी की है।

किस पर गिर सकती है गाज? (संभावित रिलीज़ लिस्ट)

दूसरी ओर स्क्वॉड बैलेंस और पर्स मैनेजमेंट के लिहाज़ से कई खिलाड़ियों पर तलवार लटकती दिख रही है। दीपक चाहर, रीस टॉप्ली, लिजाड विलियम्स, बेवॉन जैकब्स, सत्यनारायण राजू, श्रीजीत कृष्णन, राज अंगद बावा और अर्जुन तेंदुलकर जैसे नाम रिलीज़ लिस्ट में आ सकते हैं, ताकि टीम ऑक्शन में नई चालें चलने की गुंजाइश बना सके।

ट्रेड से बदली तस्वीर

ट्रेडिंग विंडो में मुंबई ने दो बड़े ऑलराउंडरों पर दांव लगाया है। शार्दुल ठाकुर और सेफरन रदरफोर्ड को शामिल कर फ्रेंचाइज़ी ने साफ कर दिया है कि वह ऑक्शन से पहले ही अपनी फाइनल इलेवन की तस्वीर काफी हद तक तय कर चुकी है।

अगली खबर पढ़ें

केकेआर के कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव, टिम साउदी बने नए गेंदबाजी कोच

स्विंग गेंदबाजी, बेहतरीन लाइन-लेंथ और तेज़तर्रार नेतृत्व के लिए पहचाने जाने वाले साउदी न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए लंबे समय तक एक मज़बूत स्तंभ रहे। उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले चक्र में न्यूज़ीलैंड की सफलता में अहम भूमिका निभाई थी।

IPL 2026 से पहले KKR की बड़ी चाल, टिम साउदी को सौंपी बागडोर
IPL 2026 से पहले KKR की बड़ी चाल, टिम साउदी को सौंपी बागडोर
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar18 Nov 2025 01:22 PM
bookmark

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 के लिए तैयारियों में जुटी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) फ्रेंचाइजी ने अपने कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव किए हैं। टीम ने पहले अभिषेक नायर को मुख्य कोच नियुक्त किया, फिर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वॉटसन को सहायक कोच की जिम्मेदारी सौंपी, और अब न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउदी को गेंदबाजी कोच की भूमिका में जोड़ा गया है। आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन आगामी 16 दिसंबर को अबू धाबी में होना तय है। उससे पहले 15 नवंबर तक सभी फ्रेंचाइज़ियों को अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची बीसीसीआई को सौंपनी है। इस बीच, तीन बार की चैम्पियन रह चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स की रणनीतिक तैयारियां जोर पकड़ चुकी हैं।

मुख्य कोच बने अभिषेक नायर

कुछ सप्ताह पूर्व ही पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अभिषेक नायर को केकेआर का नया हेड कोच घोषित किया गया था। उन्होंने चंद्रकांत पंडित की जगह ली, जिनका कार्यकाल टीम के खराब प्रदर्शन के चलते समाप्त हुआ। इसके बाद टीम प्रबंधन ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉटसन को भी कोचिंग स्टाफ में शामिल किया। वॉटसन को सहायक कोच की भूमिका दी गई है, जिससे साफ है कि केकेआर आने वाले सीज़न में अनुभव और रणनीति का बेहतर मिश्रण चाहता है।

अब कोच की भूमिका में टिम साउदी की वापसी

अब फ्रेंचाइज़ी ने अपने पूर्व खिलाड़ी और न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज़ गेंदबाज टिम साउदी को गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी सौंपी है। 36 वर्षीय साउदी ने अपने शानदार करियर में 107 टेस्ट, 161 वनडे और 126 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 776 अंतरराष्ट्रीय विकेट झटके। स्विंग गेंदबाजी, बेहतरीन लाइन-लेंथ और तेज़तर्रार नेतृत्व के लिए पहचाने जाने वाले साउदी न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए लंबे समय तक एक मज़बूत स्तंभ रहे। उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले चक्र में न्यूज़ीलैंड की सफलता में अहम भूमिका निभाई थी।

केकेआर से पुराना नाता

टिम साउदी पहले भी केकेआर का हिस्सा रह चुके हैं। वह 2021 से 2023 तक तीन सीजन तक टीम के साथ बतौर खिलाड़ी जुड़े रहे। उन्होंने मैदान के अंदर और बाहर अपने पेशेवर रवैये और मेंटरिंग क्षमताओं से टीम को महत्वपूर्ण योगदान दिया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब वह कोच के रूप में वापसी कर रहे हैं।

प्रबंधन और साउदी की प्रतिक्रिया

केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा - हम टिम साउदी का कोलकाता नाइट राइडर्स परिवार में एक बार फिर स्वागत करते हुए बेहद उत्साहित हैं—इस बार एक कोच के रूप में। उनका अनुभव और रणनीतिक कौशल हमारी गेंदबाजी इकाई को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। उनकी शांत प्रवृत्ति और नेतृत्व क्षमता हमारे युवा गेंदबाजों के लिए प्रेरणा बनेंगी। वहीं, अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए टिम साउदी ने कहा - केकेआर मेरे लिए हमेशा एक परिवार की तरह रहा है। इस नई भूमिका में लौटना मेरे लिए सम्मान की बात है। टीम का माहौल, फैन्स और खिलाड़ियों का जुनून शानदार है। मैं युवाओं के साथ मिलकर काम करने और आईपीएल 2026 में सफलता हासिल करने को लेकर उत्साहित हूं।