ग्रेटर नोएडा में विवाहिता से हैवानियत, ससुरालियों ने छत से फेंका

थाना दादरी में एक महिला ने अपने पति सहित ससुरालियों के खिलाफ दहेज के लिए उत्पीडऩ करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पीडि़ता का आरोप है कि दहेज में ब्रेजा कार व 5 लाख रुपए न मिलने पर उसे तरह-तरह से प्रताडि़त किया जाता है।

In-laws throw married woman from rooftop
विवाहिता से हैवानियत (फाइल फोटो)
locationभारत
userदिनेश गुप्ता
calendar27 Nov 2025 04:35 PM
bookmark

ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में ससुरालियों ने घर की बहू के साथ हैवानियत की सारी हद पार कर दी। शादी के महज 10 दिन बाद ही ससुरालियों ने नई नवेली बहू को अपने मायके से ब्रेजा कार और 5 लाख रूपये लाने के लिए कहा। जब नवविवाहिता ससुरालियों की मांग पूरी न कर पाई तो उसको प्रताडि़त किया जाने लगा। थाना दादरी में एक महिला ने अपने पति सहित ससुरालियों के खिलाफ दहेज के लिए उत्पीडऩ करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पीडि़ता का आरोप है कि दहेज में ब्रेजा कार व 5 लाख रुपए न मिलने पर उसे तरह-तरह से प्रताडि़त किया जाता है। यह मामला न्यायालय के निर्देश पर दर्ज किया गया है। 

 दहेज में ब्रेजा कार व पांच लाख रूपये की रखी डिमांड

थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली प्रिया (काल्पनिक नाम) ने न्यायालय में दी गई शिकायत में बताया कि उसकी शादी नवंबर 2023 में सिकंदराबाद निवासी जितेंद्र के साथ हुई थी। शादी में उसके परिजनों ने अपनी हैसियत अनुसार दान दहेज दिया था। लेकिन इससे ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे। शादी के 10 दिन बाद ही ससुराल वाले उस पर मायके से ब्रेजा कार व 500000 रूपये लाने का दवाब डालने लगे। उसने जब मायके से दहेज लाने से इनकार किया तो उसके साथ अभद्र व्यवहार किया जाने लगा। मांग पूरी ने होने पर उसका पति जितेंद्र अक्सर उसके साथ मारपीट करता था और उसके साथ ससुर, जेठ, जेठानी उसके पति को बढ़ावा देते थे। आए दिन उसका पति शराब पीकर घर आता और उसके साथ मारपीट करता था।

छत से फेंका नीचे, सात महीने चला इलाज

पीडि़ता के मुताबिक उसके परिजनों ने किसी तरह डेढ़ लाख रुपये उसके ससुराल वालों को दिए लेकिन इससे भी वह संतुष्ट नहीं हुए। 5 जुलाई 2024 को वह छत पर कपड़े उतारने गई थी इस दौरान उसके पति व अन्य ससुरालियों ने उसे मारने की नीयत से छत से नीचे फेंक दिया। हादसे में उसे गंभीर चोटें आई। ससुरालवालों ने धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो उसे और उसके परिजनों को मार दिया जाएगा। इस घटना के बाद उसका करीब सात माह तक उपचार चला। इसके बाद वह अपने माता-पिता के साथ मायके चली। आई कुछ दिनों के बाद उसके माता-पिता उसकी ससुराल पहुंचे और उसे ले जाने को कहा। इस पर उसके ससुराल वालों ने उसके माता-पिता के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट कर उन्हें घर से निकाल दिया। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

न्यायालय के निर्देश पर एफआईआर दर्ज

न्यायालय ने सुनवाई के बाद थाना दादरी पुलिस को पीडि़ता के पति जितेंद्र, ससुर त्रिलोचन शर्मा, सास मीना देवी, जेठ नितिन, पवन, सचिन, आरती, खुशी निशा तथा परी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस का कहना है कि यह मामला न्यायालय के निर्देश पर दर्ज किया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा में मनचले की गुंडागर्दी, युवती की शादी तोड़ने की दी धमकी

सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ अपनी तस्वीरें डालकर जान से मारने जैसी गंभीर धमकियां भी दे चुका है। डर और शर्मिंदगी के चलते पीड़िता ने उसके कई मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिए, लेकिन कपिल हर बार नए नंबर से कॉल कर फिर से ब्लैकमेल करना शुरू कर देता है।

फोन और सोशल मीडिया के ज़रिए ब्लैकमेलिंग का शिकार बनी युवती
फोन और सोशल मीडिया के ज़रिए ब्लैकमेलिंग का शिकार बनी युवती
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar18 Nov 2025 03:59 PM
bookmark

ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को ब्लैकमेल कर उसकी शादी तुड़वाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक मनचला लगातार फोन कॉल, सोशल मीडिया और अवैध हथियार की फोटो दिखाकर युवती को न सिर्फ मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है, बल्कि उसकी शादी टूटवाने की कोशिश भी कर रहा है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

फोटो वायरल करने की दे रहा धमकी

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी मनोज (काल्पनिक नाम) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुलंदशहर के हंस विहार का रहने वाला कपिल यादव उनकी बहन पर लगातार दबाव बना रहा है। आरोप है कि कपिल, उनकी बहन के मोबाइल पर बार-बार फोन कर उसे परेशान करता है और बात न मानने पर सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देता है। शिकायत के मुताबिक, आरोपी न सिर्फ युवती की निजी तस्वीरों का दुरुपयोग करने की धमकी देता है, बल्कि सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ अपनी तस्वीरें डालकर जान से मारने जैसी गंभीर धमकियां भी दे चुका है। डर और शर्मिंदगी के चलते पीड़िता ने उसके कई मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिए, लेकिन कपिल हर बार नए नंबर से कॉल कर फिर से ब्लैकमेल करना शुरू कर देता है।

हथियार दिखाकर बढ़ा रहा दहशत

परिजनों का कहना है कि कपिल यादव अब युवती की शादी तुड़वाने की खुली धमकी दे रहा है। आरोप यह भी है कि वह कई बार दादरी आकर युवती को सामने से हथियार दिखाकर डराने–धमकाने की हरकत कर चुका है, जिससे पूरा परिवार तनाव में है।पुलिस के अनुसार, पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा: गाड़ी हटाने की बात पर बवाल, दबंगों ने टैक्सी चालक को पीटा

विनीत के मुताबिक, वह बीती रात अपनी डिज़ायर टैक्सी से गांव लौटा था और मूंगफली की दुकान के सामने गाड़ी खड़ी कर सामान लेने लगा था, तभी पीछे से आए ब्रेज़ा सवार युवकों ने गाड़ी हटाने की जिद की और विरोध करने पर गाली-गलौज से बात सीधे थप्पड़–घूंसों तक पहुंच गई।

ग्रेटर नोएडा में दबंगई गाड़ी हटाने की बात पर टैक्सी चालक से सड़क पर मारपीट
ग्रेटर नोएडा में दबंगई: गाड़ी हटाने की बात पर टैक्सी चालक से सड़क पर मारपीट
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar18 Nov 2025 04:24 PM
bookmark

ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर में मामूली सी बात ने सोमवार की रात बड़ा बवाल खड़ा कर दिया। आरोप है कि कार सवार कुछ दबंग युवकों ने सड़क किनारे खड़े एक टैक्सी चालक को पहले गाड़ी हटाने को लेकर घेरा, फिर देखते ही देखते उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। पीड़ित का कहना है कि मारपीट के दौरान एक युवक ने उसकी कमर पर पिस्तौल सटा दी, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग जुटने लगे तो आरोपी युवक अपनी ब्रेज़ा कार में बैठकर भाग खड़े हुए। हड़बड़ी में उनके हाथ से पिस्तौल भी वहीं गिर गई, जिसे बाद में ग्राम रसूलपुर निवासी टैक्सी चालक विनीत तोमर ने पुलिस के हवाले कर दिया। विनीत के मुताबिक, वह बीती रात अपनी डिज़ायर टैक्सी से गांव लौटा था और मूंगफली की दुकान के सामने गाड़ी खड़ी कर सामान लेने लगा था, तभी पीछे से आए ब्रेज़ा सवार युवकों ने गाड़ी हटाने की जिद की और विरोध करने पर गाली-गलौज से बात सीधे थप्पड़–घूंसों तक पहुंच गई।

जान से मारने की धमकी दी

शिकायत के अनुसार मारपीट के दौरान एक युवक ने उसकी कमर पर पिस्तौल सटा कर जान से मारने की धमकी भी दी। विनीत के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े, तो आरोपी युवक जल्दबाजी में अपनी कार में बैठकर वहां से फरार हो गए। विनीत तोमर का कहना है कि झड़प के दौरान उसका मोबाइल फोन भी कहीं गिर गया। अगले दिन सुबह वह अपना फोन तलाशने के लिए दोबारा घटनास्थल पर पहुंचा। तलाश के दौरान उसे मोबाइल झाड़ियों में पड़ा मिला और कुछ ही दूरी पर एक पिस्तौल भी दिखाई दी। उसने तुरंत ही वह पिस्तौल उठाकर पुलिस को सौंप दी।

बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पीड़ित के मुताबिक, घटना के वक्त हुई अफरा-तफरी में वह आरोपियों की ब्रेज़ा कार का पूरा नंबर नोट नहीं कर पाया। पुलिस का कहना है कि विनीत की तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि फुटेज से आरोपियों की पहचान और वारदात की पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी।

संबंधित खबरें